Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फ्रांस में आग लगने से 11 लोगों की मौत

France Fire :- उत्तरपूर्वी फ्रांस के विंटज़ेनहेम में विकलांग लोगों के लिए बने एक इमारत में आग लगने से ग्यारह लोगों की मौत हो गयी है। कोलमार शहर के उप अभियोजक नथाली कीलवासेर के अनुसार, दो मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे सभी लोग भागने में सफल रहे और पहली मंजिल पर रहने वाले पांच लोग भी सुरक्षित बाहर आ गए। कुल मिलाकर, 17 लोगों को निकाला गया।

उन्होंने बुधवार को कहा कि आग संभवतः धीमी गति से जलने वाली लौ के कारण लगी और लकड़ी के सामान को आग की चपेट में आने में कई घंटे लग गए होंगे। आग बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी और तुरंत काबू पा लिया गया। इस इमारत में विकलांग लोग  रहते हैं जो फ्रांसीसी शहर नैन्सी से आए थे। (आईएएनएस)

Exit mobile version