Notice: session_start(): Ignoring session_start() because a session is already active in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/header.php on line 16
Palak Get Gold And Isha Get Silver In 10 Meter Air Pistol 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक को गोल्ड, ईशा को स‍िल्वर

10 मीटर एयर पिस्टल में पलक को गोल्ड, ईशा को स‍िल्वर

10 मीटर एयर पिस्टल में पलक को गोल्ड, ईशा को स‍िल्वर

Palak Gulia :- एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। वहीं ईशा सिंह ने इसी इवेंट में स‍िल्वर मेडल अपने नाम किया। 17 साल की पलक ने एशियाई खेलों में 241.2 का नया विजयी स्कोर बनाया, जबकि 18 साल की ईशा ने 239.7 का स्कोर हासिल किया। इससे पहले, यह जोड़ी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम का हिस्सा थी जिसने सिल्वर मेडल हासिल किया था।

18 साल की ईशा स‍िंह का इस एश‍ियाड में यह चौथा मेडल है। वह 25 मीटर प‍िस्टल टीम इवेंट में गोल्ड जीत चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 25 मीटर पिस्टल टीम, 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत, 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत, 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में रजत पदक पर कब्जा किया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें