Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गोपाल खेमका हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Businessman Gopal Khemka

पटना। कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एक आरोपी विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। उम्मीद है कि पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा कर देगी।

मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब ढाई बजे पुलिस और एसटीएफ की टीम विकास उर्फ राजा को पकड़ने गई थी। पटना सिटी के मालसलामी इलाके में पीरदमरिया घाट के पास पहुंचने पर राजा ने अचानक पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में राजा मारा गया। पुलिस की राजा के साथ मुठभेड़ पटना सिटी में मालसलामी के पीरदमरिया घाट के पास हुई। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल, गोली और खोखा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, विकास उर्फ राजा पर आरोप है कि उसने शूटर उमेश यादव को हथियार दिया था। इसी हथियार से गोपाल खेमका की हत्या की गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पटना पुलिस ने सोमवार को ही शूटर उमेश को गिरफ्तार कर लिया था। उमेश ने पुलिस को बताया कि उसने राजा से यह हथियार खरीदा था। बताया जा रहा है कि राजा अवैध तरीके से हथियार बनाता और बेचता था।

Also Read :  बिहार कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों को मंजूरी

शुक्रवार रात पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे व्यवसायी समुदाय में खलबली मच गई और राज्य की राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगे थे।

इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड ने नीतीश कुमार सरकार को ऐसे समय में मुश्किल में डाल दिया जब जेडी(यू) और बीजेपी का सत्तारूढ़ गठबंधन विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे थे। विपक्ष, आरजेडी और कांग्रेस ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा।

इस चौंकाने वाली हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें व्यवसायी की हत्या की जांच जल्द से जल्द पूरी करने को कहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version