Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हमास का दावा : गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 13 बंधक मारे गए

Air Strike :- हमास आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा करतेे हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 13 बंधकों की मौत हो गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ितों की राष्ट्रीयता का उल्लेख किए बिना, सशस्त्र विंग ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों द्वारा लक्षित पांच स्थानों पर विदेशियों सहित 13 कैदी मारे गए। 

इजरायली अधिकारियों के अनुसार 7 अक्टूबर के आश्चर्यजनक हमले के बाद हमास के आतंकवादियों ने गाजा में लगभग 150 लोगों को बंधक बना रखा है। बंधकों में इजरायली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आतंकवादी समूह ने धमकी दी थी कि अगर इजराइल ने बिना किसी चेतावनी के गाजा पट्टी पर बमबारी जारी रखी तो बंधकों को मार डाला जाएगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version