तेहरान। ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) मारा गया है। फिलिस्तीनी समूह ने एक बयान में कहा कि हमास चीफ इस्माइल हानिया और उनके एक बॉडीगार्ड की तेहरान में हत्या (Murder) कर दी गई है। हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की बुधवार सुबह तेहरान में उनके आवास पर हमला कर हत्या कर दी गई। समूह का कहना है कि हमले के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जांच की जा रही है।
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के बयान के अनुसार, हमला तेहरान में इस्माइल हानिया के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया। हमले में हमास चीफ के साथ-साथ उसका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया। हमास प्रमुख ने एक दिन पहले ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई (Ayatollah Khamenei) से राजधानी तेहरान में मुलाकात की थी। बता दें कि इजरायल ने पिछले साल सात अक्टूबर के हमले के बाद इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) को मारने और हमास समूह को खत्म करने की शपथ ली थी।
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर अचानक किए गए हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए थे। हमास ने लगभग 250 लोगों को बंधक भी बना लिया था। बताया जाता है कि हमास के पास अब भी 150 लोग बंधक हैं। वहीं, हमास का दावा है कि इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने कहा है कि उसकी सेना ने इस ऑपरेशन में हमास और उसके सहयोगियों के 14 हजार से ज्यादा लड़ाकों को ढेर किया है।
यह भी पढ़ें:
जाति जनगणना की मांग को लेकर विपक्षी दलों का लोकसभा में हंगामा
Paris Olympics 2024: भारत के खिलाड़ी आज 6 खेलों में आजमाएंगे अपनी किस्मत,जानें आज का शेड्यूल