नई दिल्ली। हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल की अपील पर चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीख बदल सकता है। अभी आयोग ने एक अक्टूबर को मतदान की तारीख तय की है और वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होनी है। लेकिन कहा जा रहा है कि एक अक्टूबर के लिए प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख बदल सकती है। गौरतलब है कि भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर सप्ताहांत की छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर तारीख बदलने की मांग की है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग इस पर विचार कर रहा है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग हरियाणा में एक अक्टूबर की बजाय सात या आठ अक्टूबर को वोटिंग करा सकता है। अगर ऐसा होता है तो जम्मू कश्मीर की मतगणना की तारीख भी बदल सकती है। बताया जा रहा है कि इस पर जो भी फैसला होगा, चुनाव आयोग उसका मंगलवार को ऐलान करेगा। हालांकि कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी ने चुनाव की तारीख बढ़ाने का विरोध किया है और दावा किया है कि भाजपा ने पहले ही चुनावी हार मान ली है इसलिए तारीख बढ़वाना चाहती है।
भारतीय जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में कहा है- छुटि्टयों के दौरान चुनाव हुए तो वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ेगा। इसमें कमी आ सकती है। इसके बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- भाजपा की आंखों के तारे (इनेलो) और सितारे (जेजेपी)। जहां भाजपा, वहां इनेलो-जेजेपी। इसके बाद दीपेंद्र पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा- हकीकत में तो आप ही हो एक दूसरे के प्यारे, तभी तो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे। कांग्रेस सांसद, कुमारी शैलजा ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा- छुट्टी होना तय है, इसलिए छुट्टी का बहाना बना रहे हैं।