Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुंबई में भारी बारिश बनी आफत

Ahmedabad, Aug 27 (ANI): View of an inundated street following heavy rainfall, at Maninagar area in Ahmedabad on Tuesday. (ANI Photo)

मुंबई। देश की वित्तीय राजधानी मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के चलते सोमवार को मुंबई के सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए मंगलवार को भी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया। बारिश की वजह से ट्रेन और विमान की सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है। कई इलाकों में पानी भर गया, जिसके चलते सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी ने मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। बताया जा रहा है कि मराठवाड़ा के इलाके में बारिश से जुड़ी अलग अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल सात लोगों  के मौत की खबर है।

उधर मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार दोपहर भारी बारिश से पानी की एक टंकी की दीवार गिर गई। यह पानी की टंकी अभी बन रही थी। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। हिमाचल में तीन दिन से जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। बारिश की वजह से कई नेशनल हाईवे और प्रदेश की सड़कें बंद हैं। उत्तराखंड में भी गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे कई जगह बंद हैं।

Exit mobile version