sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की चेतावनी

दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की चेतावनी

Image Source: ANI PHOTO

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और देश के मध्य, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भागों के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी से अत्यधिक भारी वर्षा (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज उत्तराखंड में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में बहुत भारी से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, मौसम में यह बदलाव एक दबाव से प्रभावित है जो मध्य भारत में विकसित हुआ और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया।

Also Read : सुमित अंतिल ने अपना दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण पीएम मोदी को समर्पित किया

आईएमडी (IMD) ने बताया कि मध्य उत्तर प्रदेश पर बने दबाव के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के भीतर धीरे-धीरे कमजोर होकर एक स्पष्ट कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की उम्मीद है। आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान तटीय बंगलादेश और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा इसके बाद इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान तटीय पश्चिम बंगाल (West Bengal) और इससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव में केंद्रित होने के आसार हैं। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कल शाम से लगातार हल्की बारिश हो रही है, जिससे शहर में तापमान और वायु गुणवत्ता स्तर में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार कल आमतौर पर बादल छाये रहने से क्षेत्र में बूंदाबांदी जारी रहने का अनुमान है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें