Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

असम और पुड्डुचेरी में मिले एचएमपीवी संक्रमित मरीज

HMPV Virus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस जैसे लक्षण वाले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी एचएमपीवी से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या देश में 16 मामले हो गई है। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। वहां 10 महीने का बच्चा संक्रमित मिला है। बच्चे का डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी, जुकाम के लक्षणों के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शनिवार को दूसरा केस पुड्डुचेरी में मिला। वहां एक तीन साल का बच्चा एचएमपीवी से संक्रमिक पाया गया है, लेकिन वह अब पूरी तरह से ठीक है। देश में इस समय इस वायरस के सबसे ज्यादा चार मामले गुजरात में हैं। महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक और तमिलनाडु में दो दो, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम और बंगाल में एक एक केस सामने आया है। इस बीच देश के अलग अलग राज्यों में मिल रहे नए केसेज को देखते हुए राज्यों ने अपने यहां सतर्कता बढ़ा दी है। केंद्र ने भी राज्यों को सावधानी बरतने का निर्देश भेजा है।

Exit mobile version