Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ट्रंप प्लान के मुताबिक रिहा होंगे बंधक

नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फॉर्मूले के पहले चरण पर सोमवार को अमल शुरू हो जाएगा। सोमवार को इजराइली बंधकों की रिहाई शुरू हो सकती है। समझौते के पहले चरण के तहत 48 बंधकों की रिहाई होगी। इसमें 20 जीवित व्यक्ति होंगे और 28 शव सौंपे जाएंगे। इजराइली सेना ने शुक्रवार दोपहर तक गाजा से अपनी वापसी का पहला चरण पूरा कर लि., जिसके बाद हमास को 72 घंटे का समय दिया गया है।

उधर सोमवार को मिस्र में गाजा युद्ध समाप्त करने के समझौते पर चर्चा होगी। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित 20 से अधिक देशों के नेता हिस्सा लेंगे। हालांकि हमास ने मिस्र में सोमवार को होने वाले गाजा शांति सम्मेलन के आधिकारिक हस्ताक्षर समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है। संगठन के नेता होस्साम बडरान ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के कुछ हिस्सों से असहमत हैं।

हमास के एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि हमास का हथियार छोड़ना बिल्कुल नामुमकिन है, भले ही वे गाजा की सत्ता छोड़ दें। बहरहाल, बताया गया है कि इजराइल करीब दो हजारर फिलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति इस अदला बदली की देखरेख करेगी। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर हालात अनुकूल रहे तो रिहाई रविवार रात से भी शुरू हो सकती है।

Exit mobile version