Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इजराइल के हवाईअड्डे पर हूती विद्रोहियों का हमला

तेल अवीव। इजरायल के दक्षिणी रेमन हवाईअड्डे के ऊपर इजरायली एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है। हालांकि इसे बंद करने का कोई तात्कालिक कारण नहीं बताया गया। लेकिन खबर है कि हूती विद्रोहियों ने हवाईअड्डे पर हमला किया, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। एक न्यूज वेबसाइट ने सेना के हवाले से कहा कि सेना हवाईअड्डे पर एक ड्रोन दुर्घटना की रिपोर्ट की जांच कर रही है। सेना ने कहा कि घटना की समीक्षा की जा रही है।

इजरायल की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि यमन की तरफ से एयरपोर्ट पर ड्रोन दागा गया है। इसके बाद एयरपोर्ट पर विमानों के उड़ान भरने और उतरने पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि वह जल्द ऑपरेशन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। ईरान समर्थित हूती विद्रोही हजारों किलोमीटर उत्तर में इजराइल की ओर मिसाइलें और ड्रोन दाग रहे हैं, जिसे संगठन फिलस्तीनियों के साथ एकजुटता का प्रतीक बता रहा है।

Exit mobile version