नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर कारोबार के डिजिटल प्लेटफॉर्म जेरोधा के सह संस्थापक निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट किया है। यह उनका पहला पॉडकास्ट है। गुरुवार, नौ जनवरी को इसका ट्रेलर आया था, जबकि शुक्रवार को पूरा वीडियो रिलीज किया गया। इसमें एक जगह प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनसे भी गलतियां होती हैं वे मनुष्य हैं, देवता नहीं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने कहा था कि उनको लगता है कि उनका जन्म जैविक तरीके से नहीं हुआ था और भगवान ने उनको खासतौर से धऱती पर भेजा है।
बहरहाल, मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में कहा है, ‘मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो असफलता पर रोते हुए अपना जीवन बिता दूं। हर पल जोखिम उठाना पड़ता है’। इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग से अपनी मुलाकात का किस्सा भी सुनाया, जिसमें शी ने उनसे कहा था कि मशहूर चीनी यात्री ह्वेनसांग मोदी के गांव वडनगर में रहे थे और लौट कर चीन में शी के गांव में रहे थे। इस तरह शी ने अपना खास कनेक्शन मोदी से बताया था।
इसमें मोदी ने दुनिया में युद्ध की स्थिति, राजनीति में युवाओं की भूमिका, अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभवों और व्यक्तिगत सोच पर चर्चा की है। राजनीति में युवाओं के आने पर उन्होंने कहा कि युवा राजनीति में मिशन लेकर आएं, एंबिशन लेकर नहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट का ट्रेलरको पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया’!