Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हवाई कार्रवाई में हमास के 150 भूमिगत ठिकानों पर हमला

Gaza Patti Attack :- इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने हमास की 150 भूमिगत सुरंगों को नष्ट कर दिया है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि उसके टैंक शुक्रवार रात से गाजा पट्टी के अंदर हैं। आईएएनएस ने शुक्रवार रात आईडीएफ सूत्रों के हवाले से कहा था कि आईडीएफ ने गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया है। आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसकी पैदल सेना, लड़ाकू बल और टैंक इकाइयां गाजा में हैं और हमास आतंकवादियों के साथ लड़ाई में शामिल हैं, इनमें से कई मारे गए हैं।

सेना ने यह भी कहा कि लड़ाई में उसकी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ। इजराइल के हवाई हमलों के बाद शुक्रवार रात से गाजा में इंटरनेट और सेल फोन संचार बंद कर दिया गया है। अरब मीडिया ने खबर दी है कि गाजा के अंदर हालात डरावने हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version