Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कई प्रदेशों में भारी बारिश, ‘अलर्ट’

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण मौसम विभाग को कुछ राज्यों में ‘रेड’/’ऑरेंज’ अलर्ट जारी करना पड़ा, वहीं गोवा में बाढ़ के पानी में बहने से एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सुबह भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित रहा।

दिल्ली के नौ स्थानों पर जलभराव की सूचना मिली, जिनमें बापरोला में जय विहार, आजाद मार्केट, पालम में साध नगर, शाहपुर जाट, अशोक विहार में निमरी कॉलोनी, न्यू राजिंदर नगर और सीलमपुर में कांति नगर पूर्व जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक जलभराव होने की सूचना मिली। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मुंबई में रात भर मध्यम से भारी बारिश हुई और मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को शहर में और भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।इस बीच, गोवा में पिछले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हुई जिसके कारण एक महिला बाढ़ के पानी में बह गई, जबकि तटीय राज्य के निचले इलाकों में कई घर जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

केरल में कुछ समय के लिए बारिश रुकने के बाद, बृहस्पतिवार को राज्य में बारिश तेज हो गई, जिसके कारण इसके दो जिलों में ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केरल के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश जारी रहने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।

Exit mobile version