राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मोदी के कहे पर भड़का विपक्ष

नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस यानी ‘इंडिया’ के ऊपर दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर विपक्षी पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि विपक्ष के प्रति अपनी नफरत में प्रधानमंत्री अब देश के नाम से भी नफरत करने लगे हैं। कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, राजद, शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के बयान की आलोचना की।

प्रधानमंत्री के बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट किया- मिस्टर मोदी, जब भी आपको जरूरत हो तो हमें कॉल कर लीजिएगा। हम ‘इंडिया’ हैं। हम मणिपुर को उबारने में भी मदद करेंगे और हर महिला और बच्चों के आंसू पोछेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर आपत्ति जताई और कहा- हम मणिपुर की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे। अरे, आप मणिपुर पर बात करिए ना।

तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोईत्रा ने ट्विट करके कहा- ये बड़ी शर्मनात बात है कि मजबूत विपक्ष के डर को छुपाने की कोशिश में उन्होंने इंडिया की तुलना एक चरमपंथी संगठन से कर दी। उन्होंने आगे लिखा- ‘इंडिया’ मणिपुर पर जवाबदेही और उनसे जवाब की मांग करता है। प्रधानमंत्री को संसद में आकर जवाब देना चाहिए, न कि इससे भागना चाहिए। शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ये बड़े दुख की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे देश इंडिया की तुलना चरमपंथी संगठन से कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें