अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अबू धाबी की यात्र में भारत और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के बीच कारोबार को लेकर एक बड़ा समझौता हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ बहुआयामी दोपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर शनिवार को चर्चा की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि दोनों देश अपनी मुद्राओं में कारोबार शुरू करने पर सहमत हुए हैं। इससे पहले फ्रांस का दौरा पूरा करके प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। मोदी से अपनी दोस्ती दिखाने के लिए यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने उनके हाथ पर फ्रेंडशिप बैंड बांधा।
बहरहाल, यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि पिछले साल व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते यानी सीईपीए पर दस्तखत के बाद से भारत-यूएई व्यापार में 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। मोदी ने कहा- दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार के लिए शनिवार को हस्ताक्षरित समझौता दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक सहयोग और आपसी विश्वास को दर्शाता है। दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार पर यूएई के साथ समझौते से दोपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से हमेशा भाई का प्यार मिला। उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति से कहा- जिस तरह से हमारे देशों के बीच संबंधों का विस्तार हुआ है, उसमें आपका बहुत बड़ा योगदान है। भारत का हर व्यक्ति आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है। उन्होंने यह भी कहा कि यूएई में आयोजित होने वाले सीओपी-28 की तैयारी यूएई के राष्ट्रपति के नेतृत्व में की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस साल आयोजित होने वाले सम्मेलन में भाग लेने का मन बना लिया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति भवन ‘कसर अल वतन’ में पारंपरिक स्वागत किया गया। यहां यूएई के राष्ट्रपति ने उनकी आगवानी की। प्रधानमंत्री ने यहां सलामी गारद का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक भागीदारी को नई गति देने वाले वृहद आर्थिक साझेदारी समझौते, सीईपीए पर कोविड-19 महामारी के दौरान दस्तखत किए गए थे। असल में भारत और यूएई व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बना रहे हैं।
अबू धाबी पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर थे। वहां से अबू धाबी रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को एक बयान में कहा था- मैं अपने मित्र शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अबू धाबी की यात्रा समाप्त कर भारत रवाना हो गए।