Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘इंडिया’ ब्लॉक की कल बैठक

नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ की एक अहम बैठक शनिवार, 19 जुलाई को होगी। संसद के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस की पहल पर यह बैठक हो रही है। पिछले साल के लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन की यह दूसरी बैठक होगी। इससे पहले पिछले ही महीने जून में ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं की बैठक हुई थी। उसमें पहलगाम कांड और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई थी।

बहरहाल, संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई गई विपक्षी गठबंधन की बैठक में आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस नहीं शामिल होंगे। ध्यान रहे ये दोनों पार्टियों पिछले कुछ समय से विपक्षी गठबंधन से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि 21 जुलाई को कोलकाता में होने वाली शहीद दिवस रैली की वजह से तृणमूल के नेता ‘इंडिया’ ब्लॉक की बैठक में नहीं शामिल होंगे और आम आदमी पार्टी ने बहाना बनाया है कि उसके नेता गुजरात में पार्टी के विस्तार अभियान में व्यस्त  हैं।

बहरहाल, बताया जा रहा है कि शनिवार को होने वाली बैठक को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित कई नेताओं से बात की है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी सभी दलों के इसका न्योता भेजा है। गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने वाला है, जो 21 अगस्त तक चलेगा।

विपक्षी गठबंधन की यह बैठक इस मायने में अहम है कि विपक्ष की सभी पार्टियां मानसून सत्र में कई मसलों पर सरकार को घेरने की तैयार कर रही हैं। बिहार में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के मसले पर विपक्ष एकजुट होकर विरोध करेगा। इसके अलावा पहलगाम कांड और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है। ध्यान रहे उसके बाद यह पहला सत्र है। इसलिए भारतीय सेना को हुए नुकसान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर कराने के दावे पर विपक्ष सरकार को घेरेगा। विपक्षी गठबंधन की बैठक इस लिहाज से भी अहम है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम सहित दूसरे कई सहयोगी नेता ‘इंडिया’ ब्लॉक के अस्तित्व पर सवाल उठा चुके हैं।

Exit mobile version