नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क बढ़ाने की चेतावनी के बाद भारत सरकार अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क घटाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार अमेरिका से आयात होने वाले महंगे उत्पादों पर आयात शुल्क कम कर सकती है। कहा जा रहा है कि स्टील, महंगी मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम आदि पर भारत सरकार शुल्क कम कर सकती है।
गौरतलब है कि भारत अभी अमेरिका से 20 ऐसी चीजें आयात करता है, जिन पर एक सौ फीसदी से ज्यादा शुल्क लगता है। इन सरकार शुल्क घटा सकती है। माना जा रहा है कि इन उत्पादों पर शुल्क कम करने से भारत के घरेलू उद्योग पर ज्यादा असर नहीं होगा। जानकार सूत्रों के मुताबिक एक फरवरी को बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बारे में घोषणा कर सकती हैं।
अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती की खबर ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील को बहुत ज्यादा शुल्क लगाने वाला देश बताया है और कहा है कि वे भी उतना ही शुल्क लगाएंगे। ट्रंप ने मंगलवार को अपने समर्थकों से कहा था, ‘हम मिलकर व्यापार करने जा रहे हैं। अगर कोई हमसे एक सौ फीसदी या ढाई सौ फीसदी शुल्क लेता है तो हम उनसे समान शुल्क वसूलेंगे’। उन्होंने भारत, चीन और ब्राजील को खासतौर से निशाना बनाया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फऱवरी में अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। उससे पहले ट्रंप ने दबाव बनाया और माना जा रहा है कि भारत सरकार शुल्क में कटौती कर सकती है।