Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत ने दिया नवारो का जवाब

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजा टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया लेकिन विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की टिप्पणी की जवाब दिया। नवारो ने कहा था कि रूस से तेल खरीद का फायदा भारत के ब्राह्मणों को हो रहा है और आम लोगों को नुकसान हो रहा है। विदेश मंत्रालय ने नवारो की टिप्पणियों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया। साथ ही उम्मीद जताई कि अमेरिका के साथ संबंध आपसी सम्मान और हितों के आधार पर आगे बढ़ेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अमेरिका के साथ अपने संबंधों में ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किए हुए है और उसे उम्मीद है कि दोनों देशों के संबंध आपसी सम्मान और हितों के आधार पर आगे बढ़ेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा था कि भारत के ब्राह्मण आम लोगों की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने भारत पर यह आरोप भी लगाया था कि तेल खरीद कर वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा है।

बहरहाल, अमेरिका के साथ संबंधों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच एक व्यापक, वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत जन स्तरीय संबंधों पर आधारित है। यह साझेदारी कई उतार चढ़ावों और चुनौतियों का सामना कर चुकी है। हम दोनों देशों के बीच तय किए गए महत्वपूर्ण एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं और हमें उम्मीद है कि आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर यह संबंध आगे बढ़ता रहेगा’।

Exit mobile version