Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा

बांग्लादेश

नई दिल्ली। बांग्लादेश के चटगांव में हिंदुओं पर हुए हमले की भारत ने निंदा की है। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के इस पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने कार्रवाई करने को कहा है। जायसवाल ने यह भी बताया कि चटगांव में पैदा हुए तनाव के पीछे एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट असली वजह थी।

असल में चटगांव में इस्कॉन मंदिर और सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से हिंदुओं में नाराजगी है। इसे लेकर मंगलवार को हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय ने प्रदर्शन किया था। विरोध में जब हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए तो सेना ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। उधर, चटगांव पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर काजी तारेक अजीज ने बताया कि विवादित पोस्ट शेयर करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। बांग्लादेश में अगस्त से अब तक हिंदुओं पर हमले के ढाई सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version