Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत ने पाक के पांच विमान गिराए

चीन-पाकिस्तान

नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के बड़ा नुकसान पहुंचाने की बात फिर से कही है। उन्होंने भारत के लड़ाकू विमान मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुए इसे पाकिस्तान की मनोहर कहानियां बताया और दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के चीनी और अमेरिकी दोनों लड़ाकू विमान मार गिराए। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के पांच विमान गिराए, जिसमें अमेरिकी विमान एफ 16 और चीनी लड़ाकू विमान जे 17 भी शामिल है।

भारत के विमान मार गिराने के पाकिस्तान के दावे पर उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो दिखाएं। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में तीन सौ किलोमीटर अंदर घुसकर हमला किया। इससे पहले नौ अगस्त को उन्होंने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे। इसके अलावा एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट को करीब तीन सौ किलोमीटर की दूरी से मार गिराया। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘भारत के हमलों में, कम से कम चार जगहों पर रडार, दो जगहों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो जगह पर रनवे क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा तीन हैंगर भी नष्ट किए और कम से कम चार से पांच लड़ाकू विमान भी तबाह किए गए’।

वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने हमारे 15 जेट मार गिराए हैं, तो उन्हें सोचने दीजिए। मैं इसके बारे में बात क्यों करूं? आज भी, मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा कि क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ, कैसे हुआ, क्योंकि उन्हें पता करने दीजिए’। इसके बाद उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘क्या आपने एक भी तस्वीर देखी है जहां हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो, हमें कोई टक्कर लगी हो, कोई हैंगर तबाह हुआ हो, या ऐसा कुछ? हमने उन्हें उनकी जगहों की इतनी सारी तस्वीरें दिखाईं। लेकिन, वे हमें एक भी तस्वीर नहीं दिखा पाए’।

Exit mobile version