Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मामूली लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी भारतीय टीम

कोलकाता। भारत की टीम 15 साल के बाद दक्षिण अफ्रीका से अपने मैदान पर हार गई है। भारतीय 124 रन का मामूली लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी और पहला टेस्ट मैच हार गई। ऐसा पहली बार हुआ जब भारत अपने घर पर 125 रन से कम का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका। यह कोलकाता के ईडन गार्डन में 13 साल में भारत की पहली हार है। भारत को दूसरी पारी में 124 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 93 रन पर आउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के साथ इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। टेम्बा बावुमा यह रिकॉर्ड बरकरार रहा कि वे बतौर कप्तान टेस्ट में अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं। उनकी टीम ने भारत को 93 रन पर ऑलआउट करके ईडन गार्डन के मैदान का सबसे कम स्कोर डिफेंड किया। पहली बार ऐसा हुआ कि भारत में भारतीय टीम 125 रन या उससे कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गई।

ईडन गार्डन के मैदान पर टीम इंडिया ने रविवार को 124 रन के लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और पूरी टीम नौ विकेट पर 93 रन ही बना सकी। कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने नहीं आए। वे एक दिन पहले गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर हुए थे। वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। साइमन हार्मर ने मैच में कुल 8 विकेट झटके।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहली पारी में 159 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 189 रन बना कर 30 रन की लीड हासिल की थी। लेकिन दूसरी पारी में पूरी टीम 93 रन ही बना सकी।

Exit mobile version