Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नेपाल में भारतीय पत्रकारों से मारपीट

काठमांडू। नेपाल में रिपोर्टिंग कर रहे भारतीय पत्रकारों के साथ मारपीट की कई घटनाएं सामने आई हैं। शुक्रवार को दो भारतीय पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई। एक प्रदर्शनकारी ने ‘रिपब्लिक न्यूज’ चैनल के पत्रकार राघवेंद्र पांडेय को रिपोर्टिंग करते वक्त थप्पड़ मारा। वहीं न्यूज एजेंसी ‘आईएएनएस’ के कैमरा पर्सन मान पंकज के साथ भी बदसलूकी की गई। इससे पहले भी इस आंदोलन के दौरान भारतीय पत्रकारों के साथ बदतमीजी की घटनाएं सामने आई हैं।

गुरुवार को एक महिला पत्रकार के साथ भी सरेआम बदतमीजी की गई थी। उन्हें रिपोर्टिंग करने से रोक दिया गया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भारतीय मीडिया उनके आंदोलन को गलत तरीके से पेश कर रहा है। गौरतलब है कि नेपाल के युवा प्रदर्शनकारियों ने  आठ सितंबर को सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था और नौ सितंबर को हिंसक आंदोलन के दम पर केपी शर्मा ओली की सरकार का तख्तापलट कर दिया था। प्रदर्शनकारियों की हिंसा में नेपाल को अरबों रुपए का नुकसान हुआ है और 51 लोगों की मौत हुई है। मरने  वालों में एक भारतीय महिला भी है।

हालांकि अब काठमांडू में हालात सामान्य होने लगे हैं। सेना गश्त कर रही है, दुकानें खुलीं और मलबा साफ किया जा रहा है। इस आंदोलन के दौरान अब तक देश भर में 51 लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल पुलिस ने शुक्रवार को मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। प्रदर्शन के दौरान सरकारी इमारतों के साथ साथ निजी भवनों और होटल उद्योग को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस बताया है कि मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी और एक भारतीय नागरिक शामिल हैं।

Exit mobile version