राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

ट्रेन पलटने की कई साजिशों का पर्दाफाश

Image Source: UNI

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से देश के अलग अलग हिस्सों में हो रही छोटी बड़ी ट्रेन दुर्घटनाओं की कड़ी में एक साथ कई जगह ट्रेन पलटने की साजिश का खुलासा हुआ है। हालांकि तीनों जगहों पर ही साजिश को नाकाम कर दिया गया था। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सेना के जवानों को ले जा रही ट्रेन में विस्फोट की कोशिश की गई थी। यह घटना 18 सितंबर की है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि बुरहानपुर के नेपानगर में रेलवे लाइन पर डेटोनेटर बिछाए गए थे। हालांकि ट्रेन के पहुंचने से पहले ही कुछ डेटोनेटर फूट गए। इससे रेलवे अधिकारी अलर्ट हो गए और स्टेशन पर ट्रेन रुकवा दी गई।

उधर यूपी के कानपुर में प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर एक छोटा सिलेंडर रखा मिला। जेटीटीएन मालवाहक ट्रेन के लोको पायलट ने सिलेंडर देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को 10 फीट पहले ही रोक लिया। तीसरी घटना पंजाब की है। पंजाब के बठिंडा में रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिया का बंडल रख दिया गया था। इसे देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे हादसा टल गया।

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार रात मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर रेल लाइन के बीच इंजन के कुल छह चक्के पटरी से उतर गए। घटना शनिवार की रात साढ़े आठ बजे की है। शुरुआती जांच में‎ लोको पायलट और पॉइंट मैन की लापरवाही सामने आई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *