नई दिल्ली। एकदिवसीय क्रिकेट के एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। माना जा रहा है कि यही टीम इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप की भी टीम होगी। एशिया कप 2023 के लिए अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को टीम घोषित की। चयन समिति की दिल्ली में बैठक हुई थी, जिसके बाद टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यों की टीम का ऐलान किया गया। इन 17 सदस्यों के अलावा संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी।
भारत के दो स्टाइलिश बल्लेबाजों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है। दोनों खिलाड़ी हाल ही में चोट से उबरे हैं। तिलक वर्मा पहली बार वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में जगह नहीं बना सके। रोहित शर्मा के साथ पहले की तरह हार्दिक पंड्या उप कप्तान बनाए गए हैं। पिछले एशिया कप में भारत का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था और टीम ग्रुप राउंड से बाहर हो गई थी। इस बार टीम पर प्रदर्शन सुधारने का बहुत दबाव है।
बहरहाल, एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में बतौर बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल शामिल किए गए हैं। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। बतौर स्पिनर कुलदीप यादव में हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज एशिया कप के लिए टीम में चुने गए हैं। बुमराह लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।