Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इंडिगो ने 500 विमान का ऑर्डर दिया

हवाईअड्डे

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने एक साथ पांच सौ विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाले एयर इंडिया के 470 विमानों के ऑर्डर को पीछे छोड़ कर इंडिगो ने एक साथ पांच सौ विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है। इंडिगो ने फ्रांस की कंपनी एयरबस को यह ऑर्डर दिया है। यह सौदा कितने रुपए का इस बारे में नहीं बताया गया है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक यह चार सौ अरब डॉलर के करीब का होगा। एकमुश्त बड़ा ऑर्डर देने पर कंपनी को बड़ा डिस्काउंट भी मिलेगा।

बहरहाल, बताया जा रहा है कि देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को ही पांच सौ एयरबस ए320 नियो फैमिली विमान के ऑर्डर को मंजूरी दी और उसके बाद एयरबस को इसका ऑर्डर दिया गया। यह ऑर्डर एयर इंडिया के एयरबस और बोइंग को इस मार्च में दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर से बड़ा है। इन विमानों की डिलीवरी 2030 से 2035 के बीच होगी।

बताया जा रहा है कि इंडिगो की ओर से दिए गए ऑर्डर के पांच सौ विमानों में से तीन सौ ए321 नियो और बाकी ए321 एक्सएलआर विमान होने की उम्मीद है। ये विमान आठ घंटे तक उड़ानें संचालित कर सकते हैं। इन विमानों की खरीद यूरोप में अपनी सेवा का विस्तार करने के लिए एयरलाइन की योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि इंडिगो का भारत के घरेलू विमानन बाजार में करीब 60 फीसदी हिस्सा है।

Exit mobile version