राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कनाडा में चोरी का बड़ा रैकेटः 90 लाख डॉलर के साथ भारतीय मूल के 15 लोग गिरफ्तार

15 Indian-origin men arrested :- कनाडा पुलिस ने भारतीय मूल के 15 लोगों को गिरफ्तार कर वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है और चोरी के सामान सहित 90 लाख कनाडाई डॉलर से अधिक की संपत्ति जब्त की है।

पील रीजनल पुलिस ने बुधवार को बताया कि पील रीजनल नगरपालिका क्षेत्र और ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में कई ट्रैक्टर-ट्रेलर और वाहनों की चोरी की घटनाओं की जांच के लिए मार्च में एक संयुक्त कार्यबल का गठन किया गया था।

जांच में इसे ‘प्रोजेक्ट बिग रिग’ का नाम दिया गया और इस आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ कर जीटीए में विभिन्न शहरों से भारतीय मूल के 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की उम्र 22 से 45 साल के बीच है जिन पर आरोप लगाए गए हैं।

कनाडा ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) की खबर के अनुसार, जांच अधिकारियों ने कहा कि चोरी के वाहनों में व्यावसायिक मालवाहक वाहन, एटीवी और अन्य वाहन शामिल हैं। संदिग्ध इन वाहनों को फिर विभिन्न कबाड़ी बाजार और दुकानों में कथित रूप से बेच देते थे।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुल 92 लाख कनाडाई डॉलर की संपत्ति बरामद की गई है जिनमें 69 लाख कनाडाई डॉलर मूल्य के चोरी के वाहन और 22 लाख कनाडाई डॉलर मूल्य के चोरी के ट्रैक्टर-ट्रेलर शामिल हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें