nayaindia Honduras pool hall shooting 11 killed होंडुरास में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत
News

होंडुरास में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share

Honduras 11 killed :- उत्तरी होंडुरास में बंदूकधारियों ने एक ‘पूल हॉल’ में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर बढ़ती हिंसा के बीच राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने क्षेत्र में कर्फ्यू सहित अन्य सुरक्षा उपायों की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया कि हमला शनिवार देर रात कोर्टेस प्रांत के चोलोमा शहर में हुआ, जिसमें 10 पुरुष और एक महिला की मौत हो गई।

गौरतलब है कि मध्य होंडुरास में तमारा के महिला कारागार में ‘ बैरियो 18 ’ गिरोह के सदस्यों ने गत मंगलवार को 46 कैदियों की हत्या कर दी थी। राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने रविवार को कहा, ‘‘ एसपीएस (सैन पेड्रो सुला) और चोलोमा: मादक तस्कर माफियाओं के भाड़े के बदमाशों द्वारा आप पर किए गए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए कदम उठाए हैं….।’’

सुरक्षा उपायों में चोलोमा और सैन पेड्रो सुला में कर्फ्यू शामिल है। चोलोमा में रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक कर्फ्यू रहेगा, जबकि सैन पेड्रो सुला में कर्फ्यू चार जुलाई से शुरू होगा। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता एडगार्डो बाराहोना ने ‘पूल हॉल’ में हमले की पुष्टि की है। (एपी)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें