राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों में मील का पत्थर

PM Modi US visit :- अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण पड़ाव है और दोनों देशों के करीब आने का अहम प्रतीक है।

प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। वह राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका आ रहे हैं। सीनेटर और रिपब्लिकन नेता टोड यंग ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा महत्वपूर्ण बिंदु है।

अमेरिकी सीनेट में इंडियाना का प्रतिनिधित्व करने वाले यंग ने कहा, दोनों देशों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारी साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहना चाहिए और मैं हमारी साझा समृद्धि के लिए भारत में अपने समकक्षों के साथ काम करने के लिए आशान्वित हूं।

सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष जॉन कॉर्निन ने ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में परिचर्चा में भाग लेते हुए उम्मीद जताई कि मोदी की राजकीय यात्रा से भारत-अमेरिका की साझेदारी को फिर से मजबूत करने की दिशा में बल मिलेगा। उन्होंने कहा, हमने इतिहास की बात की है और आप वापस नहीं जा सकते और इतिहास को पलट नहीं सकते। लेकिन हम इस बात को मान सकते हैं कि मौजूदा खतरे वास्तविक हैं।

कॉर्निन ने नवंबर, 2021 में अपनी भारत यात्रा को याद किया। रिपब्लिकन नेता ने कहा, मैं भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ यात्रा कर रहा था और मैंने कहा था कि हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ताइवान में चीन क्या कर सकता है। और उन्होंने कहा था कि हमारी समस्या ताइवान से जुड़ी नहीं है। हमारी समस्या चीन से जुड़ी है। उन्होंने कहा, इसलिए, मेरे विचार से चीन के साथ चल रहे सीमा युद्ध को लेकर भारत की चिंताएं समझ में आती हैं और उनकी मान्यता है कि उन्हें अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक अमेरिकी निवेश के लिए खोलने और हमारे साथ काम करने से लाभ होगा। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें