Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘ईरान ने अमेरिका के चेहरे पर जोरदार तमाचा मारा’

Iran, June 03 (ANI): Iran's Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei delivers a televised speech, marking the 31th anniversary of the death of Iran's late leader Ayatollah Ruhollah Khomeini, in Tehran, Iran on Wednesday. (REUTERS Photo)

तेहरान। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान के लोगों को इजराइल के खिलाफ जंग जीतने की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं झूठे इजराइली सरकार पर जीत के लिए बधाई देता हूं। ईरान ने अपने हमलों से इजराइल को धराशायी कर दिया, कुचल दिया’। खामेनेई ने कहा, ‘अमेरिका दोनों देशों के बीच खुली जंग में इसलिए कूदा क्योंकि उसे डर था कि अगर उसने दखल नहीं दिया, तो इजराइल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। लेकिन अमेरिका को कुछ हासिल नहीं हुआ। ईरान ने अमेरिका के चेहरे पर जोरदार तमाचा मारा’।

खामेनेई ने आगे कहा, ‘ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया, जो मिडिल ईस्ट में अमेरिका के प्रमुख ठिकानों में से एक है। ईरान के पास मिडिल ईस्ट में अमेरिका के अहम ठिकानों तक पहुंच है। अगर कोई हमला हुआ, तो दुश्मन को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’। गौरतलब है कि इजराइल ने 13 जून को ईरान पर सबसे पहले हमला किया था। इसके बाद दोनों तरफ से जंग छिड़ गई। 12 दिनों तक चली जंग के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 जून को सीजफायर का ऐलान किया था। इस जंग में ईरान के 627 और इजराइल में 28 लोगों की मौत हुई।

Exit mobile version