तेल अवीव। इजराइल ने हमास से जुड़े लोगों को मारने के लिए कतर में बम बरसाए हैं। खबरों के मुताबिक इजरायल ने कतर में हमास के वरिष्ठ अधिकारियों पर हवाई हमला किया। इस आपरेशन में कोई पचास लडाकूओं विमानों के हिस्सा लेने की खबर। राजधानी दोहा में कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं। बताया जा रहा है कि हमला दोहा के कटारा इलाके में किया गया। हमले में जिस इमारत को निशाना बनाया गया, वह मलबे में तब्दील हो गई है। इजरायल के इस हमले को एक बड़े कूटनीतिक संकट की शुरुआत माना जा रहा है। कतर मध्य पूर्व में अमेरिका का करीबी और हमास का समर्थक है।
इस बीच इजरायली मीडिया ने दावा किया कि यह हमला हमास के शीर्ष नेताओं, जिनमें गाज़ा प्रमुख खलील अल हय्या भी शामिल हैं, को निशाना बनाने के लिए किया गया। न्यूज चैनल ‘अल जजीरा’ ने हमास के सूत्रों के हवाले से, कहा है कि हमला उन हमास वार्ताकारों पर किया गया जो अमेरिका की ओर से प्रस्तावित युद्धविराम योजना पर चर्चा करने के लिए दोहा में मौजूद थे।
इजरायल ने यह हवाई हमला यरूशलम में हुई गोलीबारी के बाद किया है। इस हमले में कम से कम पांच इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। ऐसे में माना जा रहा है कि कतर में हमास के वरिष्ठ अधिकारियों पर इजरायल का हमला इसी का जवाब है। दरअसल, एक दिन पहले उत्तरी यरूशलम के भीड़भाड़ वाले एक चौराहे पर एक बस स्टॉप पर हमास के आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी।
