नई दिल्ली। रविवार, 19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू होने के साथ ही बंदियों की रिहाई का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले 15 महीने से चल रही जंग रविवार, 19 जनवरी को थम गई। इजराइल ने युद्धविराम के पहले दिन 90 फिलस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। इससे पहले हमास ने इजराइल की तीन महिला बंधकों को रिहा किया था। इन बंधकों के नाम रोमी गोनेन, एमिली दामारी और डोरोन स्टीनब्रेचर हैं।
‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों बंधकों को रेड क्रॉस की मदद से इजराइल वापस लाया गया। बंधकों की वापसी पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, ‘पूरा देश आपको गले लगा रहा है’। रिहाई के बाद फिलस्तीन और इजराइल दोनों जगहों पर लोगों ने खुशियां मनाईं। युद्धविराम की घोषणा के बाद छह सौ से अधिक ट्रक इजराइल की सख्त नाकेबंदी के बीच मानवीय सहायता लेकर गजा पहुंचे।
युद्धविराम के बाद फिलस्तीनी नागरिक युद्धग्रस्त इलाकों से अपने घरों की जांच करने और अपने रिश्तेदारों को दफनाने के लिए वापस लौट रहे हैं। गौरतलब है कि युद्धविराम समझौता तीन चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में हमास इजराइल से अगवा किए गए 33 बंधकों को रिहा करेगा और साथ ही इजराइली सेना गजा की सीमा से सात सौ मीटर पीछे लौटेगी। पहले चरण में फिलस्तीन के सात सौ कैदी रिहा किए जाएंगे।