nayaindia Amit Shah Participated In Foundation Day Program Of ITBP अमित शाह ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में की शिरकत
Cities

अमित शाह ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में की शिरकत

ByNI Desk,
Share

ITBP Foundation Day :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर उत्तराखंड के दौर पर हैं। वो आईटीबीपी के 62वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह के देहरादून पहुंचने पर सीएम पुष्कर धामी समेत तमाम मंत्रियों और नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। अमित शाह एक महीने के अंतराल पर फिर से उत्तराखंड पहुंचे हैं। वो गुरुवार देर शाम ही देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत तमाम नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

केंद्रीय गृह मंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए आईटीबीपी टाइगर मेस 23वीं वाहिनी सीमाद्वार पहुंचे। गुरुवार रात गृह मंत्री ने आईटीबीपी के गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया। इसके बाद शुक्रवार सुबह अमित शाह भारत तिब्बत सीमा पुलिस के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। वो आज ही दिल्ली लौटेंगे। आपको बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही चाक चौबंद कर ली गई है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें