Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान आज

Jammu and kashmir voting

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण की 26 सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की गांदरबल सीट भी शामिल है। अब्दुल्ला खानदान की पारंपरिक सीट गांदरबल पर उमर अब्दुल्ला की किस्मत दांव पर लगी है। इस साल बारामूला लोकसभा सीट पर उमर को हराने वाले इंजीनियर राशिद की पार्टी के शेख आशिक और पीडीपी के बशीर अहमद मीर उनको टक्कर दे रहे हैं। उमर बीरवाह सीट से भी लड़ रहे हैं। दूसरे चरण के साथ ही 50 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। आखिरी चरण में एक अक्टूबर को 40 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे।

दूसरे चरण में बुधवार, 24 सितंबर को छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 25.78 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे। दूसरे चरण में 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर की और 11 सीटें जम्मू की हैं। इस चरण में 239 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सिर्फ छह महिलाएं हैं और 233 हैं। इससे पहले 18 सितंबर को पहले चरण में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान 61.38 फीसदी मतदान हुआ।

दूसरे चरण में सबसे ज्यादा आठ सीटें श्रीनगर में और सबसे कम दो सीटें गांदरबल जिले की हैं। इनके अलावा बडगाम और राजौरी की पांच-पांच और रियासी व पुंछ की तीन-तीन सीटों पर वोट डाले जाएंगे। श्रीनगर डिवीजन में गांदरबल, श्रीनगर, बडगाम और जम्मू डिविजन में रियासी, राजौरी और पुंछ शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक श्रीनगर की हब्बाकदल सीट पर सबसे ज्यादा 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं राजौरी की बुद्धल में चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी इस चरण की सभी 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन में चुनाव लड़ रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 20 जबकि कांग्रेस ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा के 17 और 98 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

Exit mobile version