नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने सोमवार देर शाम स्वास्थ्य कारणों से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजा था। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर धनखड़ के इस्तीफे की औपचारिक जानकारी दी। राज्यसभा में पीठासीन उपसभापति घनश्याम तिवाड़ी ने सदस्यों को सूचित किया कि गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी प्रकाशित की है। उन्होंने बताया कि धनखड़ ने संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अंतर्गत इस्तीफा दिया है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं।
गौरतलब है कि इस अनुच्छेद के अनुसार, उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति को संबोधित पत्र द्वारा इस्तीफा दे सकते हैं, जिसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार माना जाता है।