Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चीनी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर

Jaishankar met Chinese Minister

Jaishankar met Chinese Minister, रियो डि जेनेरियो। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध दूर करने के बाद अब दूसरे मसलों पर बातचीत शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मानसरोवर की यात्रा फिर से शुरू हो सकती है। भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में इस मुद्दे पर बातचीत हुई है। इसके अलावा दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच सीमा पार नदियों पर डाटा साझा करने, भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें शुरू करे और मीडिया की पहले की स्थिति बहाल करने को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई है।

ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पॉलिटिकल ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी से दोपक्षीय मुलाकात की। मुलाकात के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वैश्विक स्थिति और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर, भारत और चीन के बीच मतभेद और समानताएं दोनों हैं। उन्होंने कहा- हमने ब्रिक्स और एससीओ ढांचे में रचनात्मक रूप से काम किया है। जी 20 में भी हमारा सहयोग स्पष्ट रहा है।

Also Read: विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप

जयशंकर ने कहा- हम बहुध्रुवीय एशिया सहित बहुध्रुवीय विश्व के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। जहां तक ​​भारत का सवाल है, इसकी विदेश नीति सैद्धांतिक और सुसंगत रही है, जो स्वतंत्र विचार और कार्रवाई से चिन्हित है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी भारत के विदेश मंत्री से सहमति जताई और कहा कि भारत और चीन संबंधों का विश्व राजनीति में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा- हमारे नेता आगे बढ़ने के रास्ते पर कजान में सहमत हुए थे। गौरतलब है कि रूस के शहर कजान में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग से हुई थी।

Exit mobile version