राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

जम्मू कश्मीर में जम कर मतदान

Jammu and kashmir votingImage Source: ANI

Jammu and kashmir voting:  जम्मू कश्मीर में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। मतदाताओं ने वोटिंग में जम कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में करीब 59 फीसदी वोट पड़े हैं। पहले चरण में दक्षिण कश्मीर की ज्यादातर सीटों पर मतदान हुआ है। पिछले चुनाव में पीडीपी ने इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं। दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर मतदान होगा। आखिरी चरण एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

also read: भाजपा में बांसुरी स्वराज का कद बढ़ेगा

24 सीटों पर 58.85 फीसदी मतदान

बहरहाल, चुनाव आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक 24 सीटों पर 58.85 फीसदी मतदान हुआ। आयोग के मुताबिक, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23 फीसदी और पुलवामा में सबसे कम 46.03 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा वोटिंग के मामले में दूसरे नंबर पर जम्मू क्षेत्र का डोडा रहा, जहां 69.33 फीसदी मतदान हुआ। रामबन में 67.71 फीसदी वोटिंग हुई।

बिजबेहरा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी की प्रत्याशी इल्तिजा मुफ्ती ने वोट डाला। किश्तवाड़ से भाजपा की उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने के बाद आरोप लगाया कि किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ले में बिना पहचान पत्र के वोट डलवाए गए। इसके बाद कुछ देर वोटिंग रुकी रही। पहले चरण में देश के अलग अलग राज्यों में रहने वाले 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी वोट डाले। उनके लिए कुल 24 स्पेशल बूथ बनाए गए थे। इसमें दिल्ली में चार, जम्मू में 19 और उधमपुर में एक बूथ था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *