Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बारूदी सुरंग फटने से छह जवान घायल

जासूसी

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास बारूदी सुरंग फटने से गोरखा राइफल्स के छह जवान घायल हो गए हैं। यह विस्फोट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ। हादसा सुबह 11 बजे से थोड़ा हुआ। जवानों की एक टुकड़ी खंबा किले के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी दौरान एक जवान का पैर गलती से सेना की बिछाई लैंड माइन पर पड़ गया।

सभी घायलों को इलाज के लिए जनरल अस्पताल राजौरी ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जवानों को मामूली चोटें आई हैं। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, एलओसी के पास घुसपैठ रोकने के लिए ये लैंडमाइन बिछाई गई थीं। अधिकारियों के मुताबिक, ये लैंडमाइंस कभी कभी बहकर जगह से हट जाती हैं इसलिए ऐसे हादसे होते हैं। घायलों के नाम हवलदार एम गुरुंग, हवलदार जे थप्पा, हवलदार जंग बहादुर राणा, हवलदार आर राणा, हवलदार पी बद्र राणा और हवलदार वी गुरुंग हैं।

इससे पहले पिछले साल नौ दिसंबर को जम्मू के पुंछ में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। सेना ने कहा था कि हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा की पुंछ के थानेदार टेकरी में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद मौत हो गई। अक्टूबर 2024 में भी कुपवाड़ा में एक खदान में धमाका हुआ था, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि धमाका एलओसी पर तड़के करीब तीन बजे हुआ। उस समय सैनिक इलाके में गश्त कर रहे थे।

Exit mobile version