राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

महबूबा भी गठबंधन को तैयार

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी की नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने वैसे तो कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के तालमेल पर सवाल उठाया है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि अगर दोनों पार्टियां उनके चुनाव घोषणापत्र को मानती हैं तो वे भी गठबंधन के लिए तैयार हैं। इससे पहले उन्होंने शनिवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे से जुड़े अनुच्छेद 370 और 35ए की वापसी के प्रयास और पाकिस्तान से कारोबार दोबारा शुरू करने का वादा किया है।

महबूबा ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो सेना को मिला विशेष अधिकार यानी अफस्पा, गैरकानूनी गतिविधि निवारक कानून यानी यूएपीए, लोक सुरक्षा कानून यानी पीएसए और एनिमी एक्ट को समाप्त करेंगे। उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए दो बेडरूम का मकान देने का वादा किया। गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी अपने घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 बहाल करने का वादा किया है।

बहरहाल, महबूबा ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन के सवाल पर कहा- दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन सीट बंटवारे पर हो रहा है, ना कि एजेंडे पर। अगर दोनों दल हमारी पार्टी का एजेंडा मानेंगे तो हम गठबंधन को तैयार हैं। उन्गोंने कहा- हमारा सिर्फ एक ही एजेंडा है, जम्मू कश्मीर की समस्या का समाधान।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने 22 अगस्त को सभी 90 सीटों पर गठबंधन का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 और कांग्रेस 38 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। दोनों पार्टियों के बीच हालांकि अभी भी कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा है। बताया जा रहा है कि कम से कम तीन सीटों पर विवाद है और इसे सुलझाने के लिए चर्चा हो रही है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा- ज्यादातर सीटों पर गठबंधन फाइनल हो चुका है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *