श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बुधवार सुबह वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों के पास से चार एके-47 राइफल और छह हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के बाद सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने साझा सर्च ऑपरेशन चलाया। पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादियों के मार गिराया था।
बहरहाल, बुधवार को एक दूसरी घटना में बडगाम में आतंकवादियों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग की। इसमें दो लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान इमरान यूसुफ की मौत हो गई। वहीं, हांगीर अहमद चेची का इलाज चल रहा है। घटना के दौरान वन विभाग की टीम पुलवामा के राजपोरा में बंगेंडर ब्रिज के पास लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए बनाई गई चौकी पर चेकिंग कर रही थी। घटनास्थल पर पुलिस ने एके-47 राइफल के दो खाली कारतूस बरामद किए।
इससे एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने दो बाहरी लोगों को गोली मार दी थी। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबरों के मुताबिक, दोनों घायल महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और एक जौहरी की दुकान पर काम करते हैं। इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में 13 जुलाई को बिहार के रहने वाले तीन प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी गई थी।