सुरनकोट। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जम्मू-कश्मीर को दिल्ली के बजाय स्थानीय लोग चलाएं। उन्होंने वादा किया कि पार्टी मौजूदा विधानसभा चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाएगी। पुंछ जिले के सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में कहा, ‘‘यदि वे चुनाव के बाद राज्य का दर्जा बहाल नहीं करते हैं, तो हम उन पर दबाव डालेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपका राज्य का दर्जा बहाल हो।’’
लोगों के अधिकारों को छीनने के लिए भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले की सरकारें स्थानीय लोगों द्वारा चलाई जाती थीं और उनके फैसले आपके बेहतर भविष्य और आपके हित में होते थे। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, ‘‘आज बाहरी लोग आपके लिए निर्णय ले रहे हैं और आपकी आवाज आपकी सरकार में नहीं है। आपकी सरकार दिल्ली से चलती है, दिल्ली से आदेश आते हैं। हम चाहते हैं कि आपकी सरकार जम्मू-कश्मीर से चले।’’
कांग्रेस नेता ने लोगों से कहा कि वे संसद में कोई भी मुद्दा उठाने के लिए उनसे बेझिझक संपर्क करें। गांधी ने कहा, ‘‘मैं हमेशा आपके लिए उपलब्ध हूं, बस मुझे आदेश दें और मैं आपकी मदद के लिए मौजूद हूं।’’
गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘आत्मविश्वास को हिला दिया है।’’ गांधी ने कहा ‘‘वह 56 इंच की छाती का बखान करते थे लेकिन अब वह पहले जैसे व्यक्ति नहीं रहे।’’
गांधी ने कहा, ‘‘देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया…आपका लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिया गया। हमने राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को प्राथमिकता दी है।’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि पहले राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए और उसके बाद चुनाव होने चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हम उन पर दबाव डालेंगे और चुनाव के बाद आपको अपना राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा।’’