Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जेईई एडवांस्ड 2025 : रजित गुप्ता ने हासिल की ऑल इंडिया पहली रैंक

जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणामों में कोटा ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है। कोटा के रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। 

इसके साथ ही कोटा के चार छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई। कोटा को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं का गढ़ माना जाता रहा है। लगातार दूसरी बार कोटा ने इस परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की है।

जेईई एडवांस्ड के परिणामों में कोटा के सक्षम जिंदल ने दूसरी रैंक, अक्षत चौरसिया ने छठी रैंक और देवेश पंकज ने आठवीं रैंक हासिल की। कोटा के कोचिंग संस्थानों ने इन उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए छात्रों और उनके परिवारों को बधाई दी।

राजित गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन मेहनत, नियमित पढ़ाई और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा, “जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए मैंने दो साल तक दिन-रात मेहनत की। कोटा के कोचिंग सिस्टम और शिक्षकों की मदद से मैं यह मुकाम हासिल कर पाया।

रजित का सपना आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करने का है। दूसरी रैंक हासिल करने वाले सक्षम जिंदल ने बताया कि नियमित अभ्यास और मॉक टेस्ट ने उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई।

जेईई एडवांस्ड देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित हुई थी।

Also Read : मणिरत्नम की फिल्म हर रोज ऑफर नहीं होती : अली फजल

रिजल्ट 2 जून 2025 को सुबह 10:00 बजे घोषित हुआ है। रिजल्ट चेक करने के लिए जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर “जेईई एडवांस 2025 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 7-अंक का रोल नंबर, जन्म तिथि और 10-अंक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। 

सबमिट बटन दबाएं, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसमें विषय-वार अंक, कुल अंक, ऑल इंडिया रैंक, और श्रेणी-वार रैंक शामिल होंगे। रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें। रिजल्ट केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी।

प्रोविजनल ‘आंसर की’ 25 मई 2025 को जारी हुई थी और आपत्तियां 27 मई तक दर्ज की जा सकती थी। फाइनल ‘आंसर की’ और रिजल्ट 2 जून 2025 को जारी हुए। क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में 3 जून 2025 से हिस्सा ले सकते हैं।

Pic Credit : X

Exit mobile version