Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जस्टिस सूर्यकांत होंगे अगले चीफ जस्टिस

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्यकांत अगले चीफ जस्टिस होंगे। चीफ जस्टिस बीआर गवई की ओर से की गई सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें चीफ जस्टिस होंगे। वे 24 नवंबर को शपथ लेंगे। वे मौजूदा चीफ जस्टिस बीआर गवई की जगह लेंगे। चीफ जस्टिस गवई 23 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। कानून मंत्रालय ने गुरुवार को जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति की जानकारी दी।

इससे पहले चीफ जस्टिस गवई ने परंपरा के मुताबिक दूसरे सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की थी। जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल करीब 14 महीने का होगा। वे नौ फरवरी 2027 को रिटायर होंगे। चीफ जस्टिस गवई ने सोमवार को केंद्र सरकार से उनके नाम की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि जस्टिस सूर्यकांत ने कई अहम मामलों में फैसले सुनाए हैं। पेगासस जासूसी मामले में वे उस बेंच का हिस्सा रहे, जिसने साइबर विशेषज्ञों की कमेटी बनाकर जांच करवाई। वे उस बेंच में भी थे, जिसने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की थी और अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला कायम रखा था। वे देश का चीफ जस्टिस बनने वाले हरियाणा से पहले व्यक्ति होंगे।

Exit mobile version