Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी, एक की मौत

कामाख्या एक्सप्रेस

नई दिल्ली। बेंगलुरू-कामाख्या एक्सप्रेस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 11 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि आठ अन्य लोग घायल हुए। हादसे की वजह से उस रूट पर आवाजाही प्रभावित हुई और रेलवे की ओर से बताया गया है कि कम से कम तीन यात्री ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा है।

हादसा ओडिशा के कटक में रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। ट्रेन बेंगलुरू से असम के कामाख्या जा रही थी।

बताया गया है कि ट्रेन के 11 एसी डब्बे पटरी से उतर गए। राहत और बचाव की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कटक के कलेक्टरर दत्तात्रेय शिंदे ने एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की है।

कामाख्या एक्सप्रेस हादसा, राहत और बचाव कार्य पूरा

घायलों को श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। हालांकि भीषण गर्मी के कारण दुर्घटना के बाद कुछ यात्री बीमार पड़ गए। घटनास्थल पर ही स्वास्थ्य शिविर में उनका इलाज किया गया। हादसा सुबह 12 बजे से थोड़ा पहले मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के नजदीक निरगुंडी स्टेशन के पास हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से तीन ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। इनमें धौली एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस शामिल हैं। रास्ते में फंसे हुए यात्रियों को कामाख्या पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन शाम शाम में पांच बजे घटनास्थल से रवाना हुई।

अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक राहत और बचाव का काम पूरा हो गया था। इससे पहले पूर्वी तटीय रेलवे की ओर से बताया गया था कि बेंगलुरु से असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या जा रही ट्रेन 12 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुई। उस समय सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की बात कही गई थी। हालांकि बाद में एक व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि हुई। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Also Read: हिसार: अमित शाह आज करेंगे आईसीयू यूनिट का उद्घाटन

Pic Credit : ANI

Exit mobile version