बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। बुधवार को स्पीकर यूटी खादर ने लंच ब्रेक करने की बजाय सदन की कार्यवाही जारी रखी, जिससे नाराज होकर भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायकों ने स्पीकर के आसन की ओर कागज फेंके और हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर ने भाजपा के 10 विधायकों को विधानसभा सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित कर दिया।
कर्नाटक विधानसभा सत्र से भाजपा विधायकों को निलंबित किए जाने के बाद भाजपा और जेडीएस ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है। गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा सत्र तीन जुलाई से शुरू हुआ, जो 21 जुलाई तक चलेगा। बहरहाल, बुधवार को हंगामा करने पर स्पीकर ने भाजपा विधायकों- डॉ. सीएन अश्वथ नारायण, वी सुनील कुमार, आर अशोक, अरागा ज्ञानेंद्र, डी वेदव्यास कामथ, यशपाल सुवर्ण, धीरज मुनिराज, ए उमानाथ कोटियन, अरविंद बेलाड और वाई भरत शेट्टी को निलंबित कर दिया है।
इससे पहले विधानसभा में बुधवार को भाजपा के कुछ विधायकों ने राज्य सरकार द्वारा आईएएस अधिकारियों के कथित ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने स्पीकर के फैसले से नाराज होकर विधेयकों और एजेंडे की कॉपियां फाड़ दीं और स्पीकर के आसन की ओर कागज फेंके। गौरतलब है कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिन की बैठक के दौरान आईएएस अधिकारियों के एक ग्रुप को तैनात किया गया था। इस पर सवाल उठाने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि पहले भी वरिष्ठ अधिकारी इस तरह के काम में तैनात किए जाते रहे हैं।