nayaindia 15690898 Devotees Visited Vishwanath In 56 Days 56 दिन में 15690898 श्रद्धालुओं ने किए विश्वनाथ के दर्शन
News

56 दिन में 15690898 श्रद्धालुओं ने किए विश्वनाथ के दर्शन

ByNI Desk,
Share

Kashi Vishwanath Dham :- श्री काशी विश्वनाथ धाम नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सावन माह के 56 दिन में श्री काशी विश्वनाथ धाम में 1 करोड़ 56 लाख 90 हज़ार आठ सौ 98 लोगो ने काशी पुराधिपति के चौखट पर हाजरी लगाई। मंगला आरती के बाद शुरू हुए बाबा के दर्शन की अटूट कतार स्वर्णमंडित गर्भगृह तक अनवरत चलती रही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने श्रावण माह में तीन बार श्री काशी विश्वनाथ धाम आकर श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्था और सुरक्षा का इंतज़ाम का स्वयं जायजा लिया। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि श्रावण माह के आठवें सोमवार को छह लाख नौ हज़ार श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये ( आंकड़े शाम 6 बजे तक के है )।

इस साल 4 जुलाई से शुरू हुये सावन माह में अब तक 56 दिनों में 1 करोड़ 56 लाख 9 हज़ार 8 सौ 98 श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये हैं। बाबा के भक्तों का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर उन पर पुष्प वर्षा से किया गया जिससे श्रद्धालु काफी प्रसन्न दिखे। इस वर्ष अधिकमाह के कारण सावन दो महीने का था। अधिमास के आठ सोमवार को बाबा के भक्तों की संख्या इस प्रका रही। पहला सोमवार (10 जुलाई) – 5 लाख 15 हज़ार; दूसरा सोमवार (17 जुलाई) – 6 लाख 9 हज़ार; तीसरा सोमवार (24 जुलाई) – 5 लाख 87 हज़ार; चौथा सोमवार (31 जुलाई) – 5 लाख 73 हज़ार; पांचवां सोमवार (7 अगस्त) – 6 लाख 57 हज़ार; छठा सोमवार (14 अगस्त) – 7 लाख 5 हज़ार; सातवां सोमवार (21 अगस्त) – 5 लाख 95 हज़ार; आठवां सोमवार (28 अगस्त) – 6 लाख 9 हज़ार। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें