Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अरबपति कारोबारी को केजरीवाल ने टिकट दिया

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। पंजाब की एक राज्यसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने राज्य के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक राजिंदर गुप्ता को टिकट दिया। एक दूसरे बड़े कारोबारी संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है। अरोड़ा विधानसभा का उपचुनाव जीत कर पंजाब की भगवंत मान सरकार में मंत्री बने हैं। उनकी जगह केजरीवाल ने ट्राइडेंट समूह के मालिक राजिंदर गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। पंजाब की एक सीट के लिए उपचुनाव और जम्मू कश्मीर की चार सीटों के लिए चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे। बहरहाल, राजिंदर गुप्ता पंजाब के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक माने जाते हैं। उनकी कंपनी का कारोबार करीब पांच हजार करोड़ रुपए का है। उम्मीदवारी की घोषणा से पहले गुप्ता ने पंजाब आर्थिक नीति व योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष और काली माता मंदिर पटियाला की एडवाइजरी मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।

गौरतलब है कि संजीव अरोड़ा के लुधियाना वेस्ट सीट से विधायक चुने जाने के बाद पंजाब में एक राज्यसभा सीट खाली हो गई थी। पहले इस सीट से अरविंद केजरीवाल और फिर मनीष सिसोदिया के राज्यसभा जाने की चर्चा थी। परंतु ऐसा लग रहा है कि विधानसभा चुनाव से डेढ़ साल किसी बाहरी व्यक्ति को राज्यसभा भेजने का जोखिम पार्टी ने नहीं उठाया। बहरहाल, राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना सोमवार, छह अक्टूबर को जारी होगी। कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल संभवतः उम्मीदवार नहीं देंगे। एक सीट पर चुनाव जीतने के लिए 59 वोट की जरुरत है, जबकि आप के पास 93 वोट हैं।

Exit mobile version