nayaindia khalistan भारतीय दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने आग लगाई
News

भारतीय दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने आग लगाई

ByNI Desk,
Share

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के भारत के वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने आग लगा दी। आग में कोई घायल नहीं हुआ और तुरंत इस पर काबू भी पा लिया गया। इस घटना की अमेरिकी सरकार ने निंदा की है और कार्रवाई की बात कही है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यु मिलर ने बयान जारी कर कहा है कि अमेरिका सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की घटना की कड़ी निंदा करता है। अमेरिका स्थित विदेशी राजनयिकों या दूतावासों में तोड़फोड़ या हिंसा करना अपराध है।

दूसरी ओर खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में दो भारतीय राजनयिकों  की तस्वीर जारी कर उन्हें मारने की धमकी दी है। खालिस्तानियों ने उन्हें एक खालिस्तानी आतंकवादी के मारे जाने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ये धमकी दी है। भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस धमकी के बाद कई देशों में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। इस बीच आठ जुलाई को फिर खालिस्तान समर्थकों ने प्रदर्शन की बात कही है।

खालिस्तान समर्थकों ने दो जुलाई 2023 का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया, जिसमें सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में ‘हिंसा से हिंसा का जन्म होता है’, जैसे नारों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कनाडा में स्थित खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की मौत से जुड़ी खबरें भी दिखाई गई हैं। भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक रहे निज्जर की पिछले महीने कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें