Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हिंदुओं के प्रदर्शन में खालिस्तानियों का उपद्रव

khalistan protest

लंदन। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और हिंसा के खिलाफ लंदन स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हिंदू समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। इसमें खालिस्तानी समर्थकों ने हुड़दंग मचाया। शनिवार, 27 दिसंबर को भारतीय और बांग्लादेशी हिंदुओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा की मांग कर रहे थे। वे भारत से सीमा खोलने की अपील कर रहे थे ताकि बांग्लादेशी हिंदू हिंसा से बचकर भारत आ सकें।

इसी बीच ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन से जुड़े खालिस्तानी कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंच कर भारत विरोधी नारे लगाए और खालिस्तानी झंडे लहराए। खालिस्तानी समर्थकों के हाथ में पोस्टर थे, जिन पर ‘शहीद निज्जर’, ‘शहीद हादी’ ‘एसेसिनेशनंस बाय मोदी’ लिखा हुआ था। पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर माला चढ़ी हुई थी। खालिस्तानियों ने प्रदर्शनकारियों के साथ धक्का मुक्की की और भारत विरोधी नारे भी लगाए। उन्होंने भारत सरकार पर हादी को मारने का आरोप लगाया।

Exit mobile version