kisan andolan: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा के विधायकों की टीम के बाद अब पंजाब के जालंधर सीट से जीते कांग्रेस के सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसान आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की।
चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर उनसे मुलाकात की। गौरतलब है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पिछले 10 महीने से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के समर्थन में डल्लेवाल आमरण अनशन कर रहे हैं।
also read: नीतीश कुमार का नया दांव?NDA से विदाई और I.N.D.I.A. में सीएम की ‘नो वैकेंसी’ का सियासी पेंच!
बहरहाल, चन्नी ने डल्लेवाल से कहा- जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर राहुल गांधी काफी चिंतित हैं।
मैंने संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को सौंप दी है। इसमें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के साथ साथ किसान और मजदूरों के हितों की सिफारिशें शामिल हैं।
चन्नी ने कहा- मैं कृषि समिति का अध्यक्ष हूं। आज मैं डल्लेवाल को किसानों के संबंध में मेरे द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट दिखाने आया हूं। यह रिपोर्ट संसद में पेश की गई है, जिसमें एमएसपी और किसानों के मुद्दों समेत कई मांगें हैं।
चन्नी ने कहा- डल्लेवाल की तबीयत बहुत गंभीर है, इसलिए मैं उनका हाल जानने के लिए किसानों के घर पहुंचा हूं।
उन्होंने कहा- मैं डल्लेवाल साहब से कहने आया हूं कि कृपया अपनी सेहत का ख्याल रखें, किसानों और समाज को आपकी बहुत जरूरत है।(kisan andolan)
पंजाब समेत पूरे देश के किसानों को डल्लेवाल साहब की जरूरत है। इसलिए आप अपनी सेहत का ख्याल जरूर रखें। ताकि किसान मजबूत बनें। सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य प्रशासन को डल्लेवाल की सेहत का ख्याल रखने को कहा है।